दर्द-ऐ-दिल ने उसे याद किया है फिर एक बार,
दिल के अरमानों का खून किया है फिर एक बार,
दर्द-ऐ-दिल ने उसे याद किया है फिर एक बार,
सोचा था बिन देखे उसे चैन से मर न पाएंगे फिर एक बार,
देख कर आज उसे चैन से सो न पाएंगे फिर एक बार,
दर्द-ऐ-दिल ने उसे याद किया है फिर एक बार,
न जाने क्यों फिर आज दिल दिया है किसी को फिर एक बार,
फिर जोड़ रहा हूँ टूटे दिल के टुकड़े फिर एक बार,
दिल के अरमानों का खून किया है फिर एक बार,
सोचता हूँ मांग लू खुदा से मौत की दुआ फिर एक बार,
मांग ली खुदा से क्यों उसके लिए दुआ फिर एक बार,
दर्द-ऐ-दिल ने उसे याद किया है फिर एक बार,
भूल के भी न भूल सका दिल उसे फिर एक बार,
दर्द-ऐ-दिल ने उसे याद किया है फिर एक बार,
दिल के अरमानों का खून किया है फिर एक बार,
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment